बहराइच । रूपईडीहा सशस्त्र सीमा बल व पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच के दरमियान मोटरसाइकिल से नेपाल की तरफ जा रहे एक नेपाली युवक को 147 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है । एसएसबी के सहायक कमाण्डेंट अनिल कुमार यादव के अनुसार शनिवार को एसएसबी के एसआई रतीश चन्द राय, मुख्य आरक्षी सैयद गुलाम मुर्तजा रिजवी, चन्द्र प्रताप सिंह, गोबिन्दा गोराईन,आरक्षी सुनील कुमार और स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बहादुर सिंह।
हेड कांस्टेबल राजेन्द्र मोदनवाल,कांस्टेबल धीरज कुमार,रामवीर चौहान, धर्मनाथ साहनी संयुक्त टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान चकिया रोड से राजेश गिरी पुत्र कन्छेद गिरी निवासी ग्राम गोसाई पुरवा थाना जिपरका जिला बाके राष्ट नेपाल के कब्जे से 147 ग्राम स्मैक व एक अदद मोटरसाइकिल यूपी 40 ए ए 4330 के साथ गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमती करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है । जिसके संबंध में थाना रूपईडीहा पर एनडीपीएस एक्ट धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।