बहराइच : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में सहयोग करें राजनैतिक दल- डीएम

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु 27 अक्टूबर 2023 से संचालित होने वाले अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील की कि सभी अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

डीएम ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि बूथ लेबिल एजेन्टों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें ताकि अभियान के दौरान उनका सहयोग प्राप्त कर अधिकाधिक लोगों के नामों को मतदाता सूची में शामिल कराने की कार्यवाही की जा सके।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसारिणी की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि निर्वाचक नामावली के आलेख्य का प्रकाशन 27 अक्टूबर 2023 को होगा तथा 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर 2023 तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। श्री मिश्र ने बताया कि दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने हेतु 04, 05, 25 व 26 नवम्बर तथा 02 व 03 दिसम्बर 2023 छः विशेष अभियान तिथियां होंगी। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी 2024 को किया जायेगा। डीएम ने बताया कि विशेष अभियान की तिथियों में जनपद के समस्त बूथ लेवल आफिसर अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पूर्वान्ह 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगे।

डीएम ने बताया कि विशेष अभियान की तिथियों के अतिरिक्त जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थलों पर पदाभिहित अधिकारी द्वारा दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। विशेष अभियान के दौरान दावे तथा आपत्तियों से सम्बंधित फार्म समस्त बूथ लेवल आफिसर तथा पदाभिहित अधिकारी के पास उपलब्ध रहेगा। पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष अभियान की तिथियों में समस्त सुपरवाइज़र, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे। एडीईओ को निर्देश दिया गया कि पुनरीक्षण के सम्बंध में जारी दिशा-निर्देशों व मतदाता सूची की हार्ड व साफ्ट कापी अभिलम्ब राजनैतिक दलों को उपलब्ध करा दी जाय। डीएम ने कहा कि पुनरीक्षण अभियान के सम्बंध में कोई भी दल सुझाव या समस्या के सम्बंध में उच्चाधिकारियों को किसी भी समय अवगत करा सकते हैं।

डीएम ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथियों 04, 05, 25 व 26 नवम्बर तथा 02 व 03 दिसम्बर 2023 में बूथ लेबिल अधिकारियों की निर्धारित स्थान पर उपस्थित व उनके द्वारा संचालित किये जा रहे गतिविधियों का सत्यापन जिले की 136 न्याय पंचायतों में पूर्व से नामित नोडल अधिकारियों के माध्यम से कराया जायेगा।

डीएम ने बताया कि सभी अर्ह नागरिक व मतदाओं नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रारूप-6, मृतक शिफ्टेड तथा रिपीटेड होने पर निर्वाचक नामावली से नाम काटने के लिए प्रारूप-7 तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर संशोधन करने के लिए प्रारूप-8 भर कर आवश्यक अभिलेख के साथ सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर के पास अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का लाभ उठाते हुए अपने नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं।

इस अवसर पर भाजपा से सुनील श्रीवास्तव, कांग्रेस से गोपीनाथ, समाजवादी पार्टी से जफर उल्लाह खां बन्टी, बीएसपी से अजय गौतम व अशर्फी लाल गौतम, अपना दल से धमेन्द्र कुमार चौधरी सहित मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, सहायक जिला निवार्चन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें