विशेश्वरगंज/बहराइच l आज कल सब्जियों के दाम निरन्तर बढ़ रही है लगता है कि मंहगाई पर अंकुश लगा पाना अब नामुकिन है। सब्जियों के राजा कहे जाने वाले आलू के साथ हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे है।हालात यह है कि इस महगाई के दौर में मध्यम वर्ग के साथ गरीबो की थाल से सब्जियों का राजा गायब होने लगा है। जिसके चलते मध्यम वर्गीय परिवार आलू टमाटर खरीदने से कतरा रहे है।
देश मे बढ़ रही मंहगाई का दौर खत्म होने का नाम नही ले रहा है अभी तक खाद पदार्थ के दामों में हुई बेतहाशा बृद्धि से आम लोगो की जेबों पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता दिख रहा है।पहले गरीबों के भोजन की थाली से अरहर की दाल पर महंगाई के कारण दूर हुई बाद में अब आलू टमाटर व हरी सब्जियां भी गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों की थाली से गायब होती दिख रही है। मंहगाई के दौर में लोग अपना काम हरी सब्जियों से चला लेते थे लेकिन अब वो भी धीरे ,धीरे नामुकिन होता जा रहा है।
महज एक माह में ही आलू टमाटर शिमला लौकी भिन्डी के दामो में भी 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है ।क्षेत्र के कई लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मंहगाई के कारण जहां रोज घरों में तरह तरह की सब्जियां जाती थी वहीं अब किसी तरह से सब्जियां खरीदते है जिससे महीने का बजट खराब हो जाता है।