बहराइच : जिले की प्रणिका ने जीता इण्डियास नेक्सट मास्टर किड्स का ग्रांड खिताब

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच। नन्ही सी उम्र मे राष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाना अपने आप मे एक मिसाल है। विगत दिनो लखनऊ में दृष्टि इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इण्डियास नेक्सट मास्टर किड्स 2023 के लिए  बहराइच निवासी आर्किटेक्ट प्राची श्रीवास्तव पत्नी इंजीनियर पुष्कल पांडे की 3 वर्षीय पुत्री प्रणिका पुष्कल ने प्रतिभाग किया। प्रणिका का आडिशन सफल रहा।

इसके पश्चात गत 28 अक्टूबर को  दिल्ली में इंडियास नेक्स्ट मास्टर किड्स 2023 का ग्रांड फिनाले हुआ। जिसमें देश के कई प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर और टीवी कलाकार मौजूद रहे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे अदाकारा सिमरन सचदेवा मौजूद रसी। इस फिनाले मे  बहराइच की तीन वर्षीय प्रणिका पुष्कल ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर बहराइच का नाम पूरे देश में रोशन किया।प्रणिका शहर के प्ले डेज प्रीस्कूल की नर्सरी की छात्रा हैं ।

प्रणिका की इस जीत से पूरे घर में खुशी का माहौल है मां आर्किटेक्ट प्राची श्रीवास्तव का कहना है की बेटी जिस क्षेत्र में जाना चाहेगी उसे क्षेत्र में उसको आगे बढ़ाएंगे। बेटी प्रणिका के हर कदम पर उनके साथ है और हमेशा रहेगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें