
कैसरगंज/बहराइच l आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर तहसील प्रशासन कैसरगंज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं l उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने नगर पंचायत कैसरगंज के समस्त बूथों का निरीक्षण किया।
जो कमियां पाई गई उन कमियों को दूर करने के लिए बीएलओ बूथ लेवल ऑफिसर को दिशा निर्देशित किया गया साथ ही समय के अंदर सारी सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश दिया l उप जिलाधिकारी कैसरगंज ने ग्राम पंचायत एनी हतिंसी डिहवा शेर बहादुर सिंह नौगय्या आदि तमाम जगहों का बूथ चेक किए l