पयागपुर/बहराइच l उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर काफी गंभीर है वहीं दूसरी तरफ पयागपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना बदहाली की ओर जा रहा है l जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर झाड़ – झंखाड़ के साथ टूटी पड़ी बाउंड्री वाल कुत्ता मवेशियों की शरण स्थली बन गया है l साथ ही साथ विषैले जीव जंतुओं का भय बना रहता है परंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधिकारियों की पहली नजर नहीं पड़ रही है जबकि लगभग एक लाख जनता को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वयं बीमार चल रहा है l आपको बताते चलें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना का भवन और उसकी बाउंड्री वाल बहुत पहले बनकर तैयार हुई थी।
बाउंड्री वॉल के किनारे पड़े अस्पताल के बेस्ट मटेरियल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे
वहीं समय बीतने के बाद अस्पताल का भवन और बाउंड्री वाल की स्थिति काफी खराब हो गई है तथा भवन का जगह-जगह से प्लास्टर उखड़ गया है और मानक को दरकिनार करके बरसों पहले भवन का निर्माण किया गया था ; साथ ही साथ जगह-जगह से बाउंड्री वाल टूट गई है जिससे अब अस्पताल सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील हो गया है | रख रखाव के अभाव में अस्पताल अपने स्वरूप पर आंसू बहा रहा है l
खुटेहना एवं आसपास के क्षेत्रों से जनता इलाज करवाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना पर जाती है परंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार होने के नाते वह दूसरों का इलाज कैसे कर सकता है l जबकि गोंडा – बहराइच मेन रोड पर जिले से लेकर तहसील स्तर तक के अधिकारी प्रतिदिन आते जाते हैं लेकिन कभी भी इस अस्पताल पर अपनी निगाह नहीं डाला l बाउंड्री वॉल टूट जाने पर तार लगाकर अस्पताल को सुरक्षित किया गया है आसपास झारखंड कार लगे हुए हैं साफ सफाई का कुछ भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है l
सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना
अस्पताल तार के बाड़े में संचालित हो रहा है l लगाए गए इंजेक्शन की सुईयों को बाउंड्री वॉल के किनारे ऐसे तैसे फेंक दिया गया है जिसे भारी पैमाने पर संक्रमण फैलने की आशंका बरकरार बनी हुई है तथा अस्पताल के वेस्ट मटेरियल को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कूड़ेदान में ना डालकर गैर जिम्मेदार तरीके से इसे बाउंड्री दीवाल के किनारे फेंक दिया गया है l इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ राजीव सिंह तैनात हैं जिन्हें इस हॉस्पिटल की जिम्मेदारी मिली है l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर डॉक्टर विकास वर्मा से जब इस संदर्भ में बात किया गया तो उन्होंने बताया शासन से पैसा रिलीज हो गया है जल्द ही अस्पताल का कायाकल्प किया जाएगा l