
बहराइच। नानपारा तहसील वन महोत्सव के अवसर पर रूपईडीहा वन रेंज अंतर्गत कस्बा रुपईडीहा मे ढोल नगाड़ों के साथ पौधों की भव्य बारात निकाली गई। इस दौरान एसएसबी जवान, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के छात्र छात्राओं सहित सैकड़ो स्थानीय लोग अपने हाथों मे पौधों को लेकर बारात मे शामिल हुए। वन रेंज रूपईडीहा के द्वारा निकाली गई पौधों की बारात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल नेताजी रहे। वन क्षेत्राधिकारी रूपईडीहा अतुल श्रीवास्तव के नेतृत्व मे वन रेंज कार्यालय से निकाली गई ।
वन महोत्सव पर लिया वन व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
पौधों की बारात इंडोनेपाल सीमा से स्टेशन रोड होते हुए वन रेंज कार्यालय पर पहुंची। तत्पश्चात वन रेज कार्यालय पर मुख्य अतिथि संदीप जायसवाल ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर एसएसबी निरीक्षक भास्कर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरुण सोनकर, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी बिनय राना, वन दरोगा अरशद खान, वन रक्षक ब्रह्मदेव, अनंतराम, लिपिक गिरीश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा, एसएसबी जवान, स्कूली छात्र छात्राओं सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।