
बहराइच l मिहींपुरवा कस्बा के समीप स्थित दरोगा पुरवा गोपिया बैराज रोड पर स्थित राशिद सिद्दीकी के गल्ला गोदाम में सुबह गोदाम खोलने पर एक अजगर सांप कोने में बैठा दिखाई पड़ा जिसे देखकर व्यापारी सहम गया तथा तत्काल बाहर निकालकर शोर मचाया।
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जिसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर को सूचित करते हुए तत्काल उसे पकड़ने के विषय में बात की रेंज अधिकारी द्वारा सांप पकड़ने वाली टीम को भेजकर उसे पकड़ लिया, तथा दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया l बरसात होने के कारण लगातार सांपों के निकलने का समय है । साप को रेस्क्यू करने वाली टीम ने मौजूद लोगों से बताया कि इस वक्त सजग रहें तथा सांप बिच्छू दिखाई पड़ने पर तत्काल सूचित करें।












