मिहीपुरवा/बहराइच l बदलाव डी एच ओ एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तवीरों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया l इस आयोजन के लिए संस्था ने गौरव शिवांश आई हॉस्पिटल को चुना आयोजक समाजसेवी चंद्रशेखर विश्वकर्मा और कमलेश मौर्या ने बताया की महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की 117 वीं जयंती पर इस कार्क्रम का आयोजन किया गया है l
लगभग 100 रक्तवीरों को इस आयोजन हेतु सूचित किया गया है, जिसमें लगभग 35 लोगों का आगमन हो चुका है l कुछ लोगों द्वारा 15 अगस्त को रक्तदान किया गया था जिनको रक्तदान करने से मना कर दिया गया रक्तदान लेने बहराइच मेडिकल कालेज से डॉ कमलेश्वर वर्मा के साथ लैब टेक्निशियन ज्ञानेंद्र वर्मा वैभव मिश्रा राजीव उपाध्याय अनिल कुमार श्रीवास्तव सुधांशु सहायक ओमप्रकाश अपनी रक्तदान वैन लेकर आये थे रक्तवीरों में नियमित रक्तदाता प्रेमप्रकाश सिंह प्रधानाध्यापक एवं समाजसेवी , राजेश जोशी ,कमलेश मौर्या ,कमल मौर्या , चंद्र शेखर , कुलदीप सिंह मौर्य ,रामनारायण मौर्य ,सुनील मौर्य इत्यादि लोगों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं भगत सिंह का प्रतीक चित्र देकर सम्मानित किया गया।