बहराइच: बाढ़ पीड़ितो को घाघराघाट बाढ़ चौकी पर बांटी गई राहत सामग्री

जरवल/बहराइच। घाघराघाट बाढ़ चौकी पर क्षेत्र के बाढ पीडितों को अधिकारियों की उपस्थिति में राहत सामग्री वितरित की गई। बाढ पीडितों को राहत दिलाने के लिए  घाघराघाट बाढ चौकी पर तप्पेसिपाह, खासेपुर, रेतीहाता,  जुमेरपुर, नासिरगंज के सैकड़ों बाढ़ पीडितों को राहत सामग्री/खाद्यान्न किट का वितरण किया गया। नायब तहसीलदार जरवल पी.पी.गिरी और थानाध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद ने अपने हाथों से खाद्यान्न किट का वितरण किया।

श्री गिरी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप तहसील प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कटिबद्ध है। घाघरा के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। क्षेत्र के ग्राम प्रधान, लेखपाल एवं अन्य  टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक सुरेश गुप्ता, लेखपाल पंकज कुमार, रूपेन्द्र सिंह, पवन चौहान, वीर सिंह यादव, विपिन कुमार सिंह, ऋषिकेश, प्रदीप जयसवाल, राजनरायन, मुस्ताक, प्रमोद मिश्रा  समेत लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें