बहराइच l नानपारा एक ही मोहल्ले के भारी संख्या में संभ्रांत लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाबंद किए जाने के विरोध में नगर के मोहल्ला जुबली गंज स्टेशन रोड के निवासियों ने क्षेत्राधिकारी नानपारा को मांग पत्र देते हुए कहा कि निकाय चुनाव के अंतर्गत कस्बा इंचार्ज रविंद्र कुमार राव ने कथित व्यक्तियों से मिलकर आगामी नगर निकाय चुनाव में न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट नानपारा को रिपोर्ट प्रेषित कर मोहल्ले के संभ्रांत लोगों को धारा 107 /116 दंड प्र. स. एक वर्ष तक शांति व्यवस्था बनाने रखने के लिए पाबंद करते हुए सभी को एक लाख रुपये जमानत बंधपत्र तथा दो संभ्रांत व्यक्तियों की जमानत के लिये नोटिस देकर आदेशित किया गया था। जिसको लेकर मोहल्ले वासियों मे नाराजगी है संभ्रांत लोगों का कहना है कि हम सभी लोग सदैव प्रशासन के सहयोग करते हुए सामाजिक कार्यों सहित दैवीय आपदा जैसे कार्यों में हमेशा प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन देते हुए नानपारा के संभ्रांत लोग
परंतु हम सभी संभ्रांत लोगों को पुलिस प्रशासन के खिलाफ संबंध खराब करने व नगर में अशांति पैदा करने के उद्देश्य कूट रचित षड्यंत्र रचा गया है। मोहल्ला वासियों ने कस्बा इंचार्ज रविंद्र कुमार राव के निलंबन करते हुए इस लिस्ट को बनवाने में सहयोग करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मोहल्ले वासियों ने क्षेत्राधिकारी को कस्बा इंचार्ज द्वारा पाबंद किये जाने वालों की सूची देते हुए बताया कि इसमें उन लोगों का भी नाम शामिल है जो मृतक है तथा जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है ।
वह लोग सीनियर सिटीजन है तथा कुछ लोग उसमें ऐसे भी हैं जो उमर दराज होते हुए घर पर उनका उपचार चल रहा है। परंतु लिस्ट बनाने वाले ने और कस्बा इंचार्ज ने भी इन सब चीजों को अनदेखा करते हुए ऐसे लोगों को नामित करते हुए पाबंद किया है। जिससे प्रशासन और संभ्रांत लोगों के बीच मे टकराव उत्पन्न हो और नगर का माहौल खराब हो। पाबंद किए जाने वालों में मंदिर समिति के पदाधिकारियों सहित नगर के वरिष्ठ व्यापारी, समाजसेवी,डाक्टर, तथा पत्रकारों को भी पाबंद की लिस्ट में शामिल किए जाने से नगर वासियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने कस्बा इंचार्ज के कार्यों की जांच कराने की बात कही तथा उन्होंने कहा कि जो संभ्रांत लोगों को पाबंद किया गया है इन सब का नाम सूची से हटाया जाएगा तथा कस्बा इंचार्ज के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक बहराइच को दी जाएगी मोहल्ले वासियों ने घटना की जानकारी तथा कार्रवाई किए जाने की मांग का पत्र उपजिलाधिकारी अजीत परेश को भी दिया है। प्रार्थना पत्र देने वालों में रामकिशोर अग्रवाल, गोपाल गोयल, उमेश चंद्र शाह, प्रमोद कुमार अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, प्रदीप मनीरामका,अभय मदेशिया, पीयूष डालमिया, नीलेश्वर गुप्ता, अजय मुनका, तुषार छापड़िया, सौरभ बंसल ,श्याम बिहारी अग्रवाल, विशाल साहू, अखिलेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सहित पाबंद सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर मांग पत्र अधिकारियों को दिया है ।