रूपईडीहा/बहराइच । नगर पंचायत रूपईडीहा के नेशनल हाईवे मोड़ से माल गोदाम रोड तक जिला पंचायत द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें जिला पंचायत के ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। ऐसा आरोप लगाते हुए नगरवासी सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे और ठेकेदार व संबंधित विभाग के प्रति आक्रोश जताया। जिसके तुरंत बाद नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में चेयरमैन की अध्यक्षता में सभासद राजकुमार गुप्ता, सीमा देवी, महिमा वर्मा, ध्रुवराज वर्मा,जान मोहम्मद, प्रज्ञा मदेशिया, परवीन बानो, जाकिर हुसैन, मनोज प्रजापति द्वारा बोर्ड मीटिंग की गई ।
नगर वासियों से प्राप्त हुई जानकारी को बोर्ड मीटिंग में उठाते हुए बताया गया कि ठेकेदार विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर घटिया सड़क का निर्माण करा रहा है। सड़क निर्माण में खराब सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। बिना रोड उजाड़े पॉलिथीन बिछाकर निर्माण कार्य घटिया तरीके से किया जा रहा है। जिससे सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा होने लगा है। चेयरमैन सहित सभी सभासदों ने सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया और बताया की जिला पंचायत द्वारा नवसृजीत नगर पंचायत रुपईडीहा में सड़क निर्माण कार्य कराया जाना नगर पंचायत के अधिकारों का हनन है नगर पंचायत के गठन के बाद जिला पंचायत व अन्य कोई निकाय निर्माण कार्य नगर पंचायत में नहीं कर सकता है ।
साथ ही यह भी बताया गया कि जिला पंचायत बहराइच द्वारा कोई भी जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष को नहीं दी गई ना ही कोई प्रपत्र दिखाया गया । मीटिंग में मांग की गई की जिलाधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया जाए और स्थलीय निरीक्षण कराकर समस्या का समाधान कराया जाए । जिसपर अध्यक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी बहराइच को पत्राचार के माध्यम से मामला अवगत करा दिया गया है । समस्या का समाधान न होने तक सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने भी दर्ज कराया विरोध
सड़क के गुणवत्ता पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीहा इकाई ने भी सवाल खड़े किए हैं । व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय मित्तल ,महामंत्री एस के वर्मा,संरक्षक रतन अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में व्यापार मंडल द्वारा माल गोदाम रोड को खोदकर विधवत रूप से नाली सहित सड़क निर्माण करने की मांग नगर पंचायत अध्यक्ष से किया गया था । इसलिए मानक के अनुरूप नगर पंचायत के द्वारा या निगरानी में सड़क निर्माण होना चाहिए ।