बहराइच : रायबोझा के पास चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

मिहींपुरवा/ बहराइच l घने कोहरे के कारण लखीमपुर नानपारा हाईवे 730 रायबोझा के पास विगत दिनों आई भारी बारिश की वजह से टूटी पुलिया के पास आज प्रातः सुबह 8:00 बजे एकाएक बहराइच की तरफ से चावल लाद कर उत्तराखंड जा रहे ट्रक संख्या यूपी 25 बी टी- 8042 एकाएक ब्रेकर पर गाड़ी होने के कारण ब्रिक मार दिया जिससे वह अनियंत्रित होकर अपनी ही साइट पर पलट गया l कोई घायल नहीं हुआ सभी सुरक्षित बच गए l चावल ट्रक से उतारकर दूसरी जगह सुरक्षित रखा जा रहा था l

इस दौरान ड्राइवर से पूछने पर उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण हमारे आगे गाड़ी जा रही थी जिसने ब्रेकर पर एकाएक ब्रेक मार दी आगे जा रही गाड़ी को बचाने के कारण हमने ब्रेक मारी और मेरी गाड़ी उसको बचाने में पलट गई l ट्रक में काफी नुकसान हुआ है l चावल उत्तराखंड ले जा रहा था। वही ग्रामीणों ने बताया कि कल भी एक कार संख्या यूपी14 ए जे 6090 ने भी ब्रेकर पर पीछे से किसी वाहन मे टक्कर मार देने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी उसमें भी किसी के घायल होने का समाचार नहीं मिला l कार मौके पर साइड मे खड़ी है। ज्ञात हो कि लगातार पुलिया पर आए दिन वाहनों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है l

इस विषय पर अधिशासी अभियंता एन एच 730 से बात करने में उन्होंने बताया कि पुल के निर्माण की फाइल विभाग को भेजी गई थी जिससे स्वीकृति मिलने की जल्द संभावना है जैसे स्वीकृति मिलती है l पुल के निर्माण की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा स्वीकृति मिलने के 3 माह में ही पुल तैयार करने की पूरी कोशिश की जाएगी l इस दुर्घटना के बारे में बताया कि हमने अपनी तरफ से जितने भी प्रतीकात्मक प्रकाशन हो सकता है l

वहां हमने बोर्ड भी लगा रखा है सड़क पर 3 स्थनो ब्रेकर भी बना रखा है परंतु घने कोहरे के कारण ऐसा हो जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है l अति शीघ्र पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मालूम हो कि जिस दिन से वह पुलिया टूटी है तबसे करीब आधा दर्जन वाहन उस पुलिया के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं l ऐसे में विभाग को इस पुलिया के निर्माण में शीघ्रता दिखानी चाहिए जिससे आवागमन सुचारू रूप से सुविधाजनक बहाल हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट