बहराइच l पयागपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में पहली बरसात होते ही गांव के मुख्य रास्तों पर पानी भरा हुआ है ग्रामीणों का निकलना हुआ मुश्किल ; लेकिन तैनात ग्राम पंचायत सचिव ध्यान नहीं दे रहे हैं l जबकि गांव के पानी निकास के साथ साथ नाली खडंजा निर्माण में प्रतिवर्ष लाखों रुपए भले सरकारी खजाने से खर्च हो रहा है लेकिन समस्या जैसी थी वैसी ही बनी हुई है ; वही दूसरी तरफ ग्राम पंचायत झाला तरहर में रास्ते का मरम्मत नहीं कराया गया।
वही जिससे पहली थोड़ी बरसात होते ही विकास की पोल खुल गई है l फौजदार पांडे ,आदर्श पांडे, आदित्य पांडे ,राम बहादुर पांडे, भरतराम पांडे ,राम अशीष पांडे, सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि राम बहादुर पांडे व फौजदार पांडे के घर के बगल से होकर निकला गांव का मुख्य रास्ते पर पानी भरा रहता है l कई बार ग्राम पंचायत सचिव से इसकी शिकायत भी किया जा चुका है, परंतु अनसुनी कर दिया गया ; जिसके चलते इस मार्ग पर लोगों का निकलना दूभर हो गया है| इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी पयागपुर सौरभ कुमार पांडेय से की गई है, जिसमें उन्होंने बताया कि रास्ते की समस्या का समाधान कराया जाएगा l