बहराइच : प्राथमिक विद्यालय कुंडासर में आयोजित हुआ स्कूल चलो रैली अभियान कार्यक्रम

अब न करो अज्ञानता की भूल ,हर बच्चे को भेजो स्कूल

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम कैसरगंज ब्लॉक में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय कुंडासर के छात्र छात्राओं की ओर से स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गयी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबन्ध समिति अध्यक्ष मेराज अहमद रहें।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि की ओर से दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात मेराज अहमद ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो रैली को रवाना किया। स्कूल चलो रैली में छात्र विभिन्न स्लोगन लगी तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे जिनमें पढ़ेंगे पढ़ाएंगे उन्नत देश बनाएंगे,अब ना करो अज्ञानता की भूल हर बच्चे को भेजो स्कूल, कोई ना छूटे अबकी बार शिक्षा है सबका अधिकार, एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा मम्मी पापा हमें पढ़ाना, स्कूल चलकर नाम लिखाना,, आदि नारे प्रमुखता से लगाये गये। यह रैली स्कूल से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए पुनः स्कूल पहुंची। मेराज अहमद ने कहा कि परिषदीय विद्यालयो में कान्वेंट स्कूलों से बेहतर शिक्षा देने की व्यवस्था की गयी है आप सभी अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलवायें। रमेश चंद्र यादव प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंडासर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों द्वारा परिषदीय विद्यालय में शिक्षण कार्य किया जाता है सरकार द्वारा बच्चों को सभी सुविधा मुहैया कराई जाती है

बच्चों को जरूर पढ़ाएं आधी रोटी चाहे कम खाएं पूनम गुप्ता प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय कुंडासर ने कहा कि परिषदीय विद्यालय में सरकार निशुल्क शिक्षा ,ड्रेस ,कॉपी किताबें,बैग,जूता ,मौज मध्याहन भोजन व अन्य सामग्री छात्र छात्राओं के लिए उपलब्ध करा रही हैं सरकार कायाकल्प के तहत स्कूलों को कॉन्वेंट से बेहतर बनवा दिया है सभी अभिभावकों से निवेदन है कि वह परिषदीय विद्यालय में बच्चों का नाम लिखवा कर शिक्षा ग्रहण करवाया जिससे सरकार की मंशा पूरी हो सके । इस मौके पर सीमा परवीन सहायक शिक्षिका तथा समस्त स्टाफ सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट