बहराइच : संयुक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला मे विद्यालय प्रबंध समिति

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l ब्लाक संसाधन केंद्र कुण्डासर  में ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्रधानाध्यापकों की संयुक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया छात्राओं द्वारा वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। संदर्भदाता सर्वेश मिश्रा ने रुपरेखा प्रस्तुत की। कार्यशाला में विद्यालय प्रबन्ध समिति के उद्देश्य, गठन एवं संरचना, कार्यकाल तथा उसके कार्य एवं दायित्व की विस्तृत जानकारी दी गई तथा आपसी चर्चा की गयी। विशिष्ट अतिथि अजयसिंह ने अपने सम्बोधन में एस एम सी अध्यक्षों एवं ग्राम प्रधानों का आह्वान करते हुए कहा कि हम सब विद्यालय विकास में अपना पूर्ण योगदान दें। स्वामी नाथ खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालय समाज का दर्पण होता है और बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं इसलिए हम सब का दायित्व है कि हम बच्चों की शिक्षा के लिए सफल योगदान प्रदान करें। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सूर्य विक्रम सिंह, रामदरश सिंह, उमा प्रसाद वर्मा, अरविंद शर्मा ने अपने विचार रखे। संचालन मास्टर रफीक ने किया। इस अवसर पर श्याम सिंह वर्मा,रामनरेश सरोज, इकराम, दिलेराम वीर बहादुर,प्रदीप कुमारआदि प्रधान एवं अध्यक्ष उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट