बहराइच : कोविड-19 महामारी पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

बहराइच l विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब बहराइच  द्वारा  कोविड-19 वैश्विक महामारी पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय बेहटा भया विकास खंड तेजवापुर में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा श्री विजय शंकर तिवारी , विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री अनुराग कुमार मिश्र व  किसान स्नातकोत्तर  महाविद्यालय बहराइच के बनस्पति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव  तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री आनंद पाठक जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच  रहे। कार्यक्रम में मॉडल प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी के साथ  कोविड -19 पर विज्ञान नाटिका का आयोजन किया गया। कोविड-19 कार्यक्रम मे उच्च प्राथमिक विद्यालय बेहटा भया, पारसनाथ इंटर कॉलेज चेतरा राजमाता कन्या इंटर कॉलेज उत्तम नगर  के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।  कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन संयुक्त रुप से श्री उत्कर्ष तिवारी , श्री प्रद्युम्न कुमार पांडेय व डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में आयोजित मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय बेहटा भया के एजाज अहमद , द्वितीय स्थान कामिनी यादव व तृतीय स्थान सुनीता ने प्राप्त किया पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मानसी मौर्या, ,द्वितीय स्थान करन व तृतीय स्थान पर आरती यादव रही।विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से कामिनी यादव प्रथम स्थान पर, सावित्री देवी व मानसी मौर्या द्वितीय स्थान पर तथा रचना व राम दुलारे तृतीय स्थान पर रहे। 

विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से  प्रथम स्थान पर पूर्णिमा, ,द्वितीय स्थान पर वीरू मौर्य व तृतीय स्थान पर गिरीश यादव रहे।कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप दैनिक जीवन उपयोगी वस्तुएं –  लंच बॉक्स, विज्ञान पुस्तके ,मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विजय शंकर तिवारी  ने  अपने भाषण में कोविड-19 से सुरक्षा के उपाय बताएं तथा मास्क लगाना अनिवार्य बताया। मुख्य अतिथि ने कहा कि घर से बाहर जाते समय मास्क अवश्य लगाएं तथा 1 मीटर की दूरी बनाकर दूसरों से बात करें और समय-समय पर सैनिटाइजर हाथों पर लगाते रहे तथा घर आने पर हाथों को साबुन से अच्छी तरह साबुन या हैंड  वाश से अच्छी तरह धोये। घर के अन्य लोगों को भी सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए जागरूक करें
विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री अनुराग कुमार मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन की आदतों को सुव्यवस्थित करना होगा जिससे हम सबको किसी भी तरह की महामारी से बचने के लिए आवश्यक प्रतिरोधक क्षमता  विकसित हो जाए । स्वच्छता आदतों पर आधारित एक प्रयोग के द्वारा भी  बच्चों का मार्गदर्शन किया । डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव वनस्पति विज्ञान विभाग किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच ने बताया कि चीन देश के बुहान  शहर प्रयोगशाला से निकला यह वायरस आज पूरे विश्व में तबाही मचा रहा है , जिससे अनगिनत लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं तथा इसका बचाव ही  इसका उपाय है जैसे मास्क लगाना, सैनिटाइजर का उपयोग करना  व अपने पास पड़ोस में साफ-सफाई बना कर रखना चाहिए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री आनंद कुमार पाठक ने अपने भाषण में बताया कि कोविड-19 महामारी की प्रथम लहर  में  देखा है कि लोग  किस प्रकार से कोरोनावायरस से प्रभावित हुए थे खासतौर से वह व्यक्ति जो लोग सांस की बीमारियों से संबंधित से उनको ऑक्सीजन लेवल कम होने की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ शहरों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। इसलिए हमें भविष्य में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए जिससे कभी भी ऑक्सीजन की कमी का सामना ना करना पड़े।
रसायन विद डॉक्टर चंद्रशेखर नागवंशी ने कोविड-19 से बचाव हेतु आयुर्वेद तथा इम्युनिटी सिस्टम मजबूत बनाने की अपील की तथा गिलोय का काढ़ा बनाकर पीने को बेहतर बताया तथा कोविड-19  वैक्सीनेशन को हमारे लिए आवश्यक बताया ।  हमारे देश में मुख्य रूप से दो वैक्सीन  कोविशील्ड व कोवाक्सिन  है तथा किसी एक की प्रथम डोज व द्वितीय डोज एक व्यक्ति को लेना आवश्यक हैं। अधिकतर लोगों ने पूर्ण जागरूकता से यह वैक्सीन लगवा ली  हैं तथा विभिन्न संस्थानों व गाँवों आदि में भी सभी ने वैक्सीन को लगभग लगवा लिया है।  डॉक्टर एन के शुक्ला जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब बहराइच ने क्लब की गतिविधियों से अवगत कराया तथा आज के कार्यक्रम कोविड-19 की रूपरेखा को समझाया । कार्यक्रम का संचालन श्री प्रद्युम्न कुमार पांडे विज्ञान अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय  ने किया।
कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ तजवापुर के ब्लॉक अध्यक्ष श्री भुनेश्वर कुमार पाठक, श्री सुनील कुमार मिश्रा ,श्री जय सुख लाल मिश्रा, श्रीमती उरूज अख्तर,  प्रिया सचान, प्रियंका, कुसुम शुक्ला ,संतोष कुमार श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान शुक्ल जी व विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथियों का धन्यवाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री श्री विजय कुमार उपाध्याय जी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें