बहराइच : स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने मतदान के लिए किया जागरूक

आजीविका मिशन के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

नानपारा तहसील/बहराइच। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनाव में नैतिक मतदान करने हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह के दीदीयों एवं उनके परिवार के अभिभावक एवं सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रतिदिन अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड नवाबगंज के विभिन्न गांवों में आजीविका मिशन के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। ब्लॉक मिशन प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि इसके लिए अभियान चलाकर सभी कैडर समूह सखी, बैंक सखी व आजीविका सखी के द्वारा विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत रंजीतबोझा, शिवपुर मोहनिया, खैरहनिया, गंगापुर, भवनियापुर टिकुरी, भगतापुर गुलहरिया, चौगोड़वा, सहित सभी ग्राम पंचायत के स्वयं सहायता समूह के दीदियों को सत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पंचायत रंजीतबोझा  में संचालित जय संतोषी माता स्वयं सहायता समूह, मां वैष्णो स्वयं सहायता समूह, जय मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह के दीदीयों और उनके अभिभावकों को भी शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट