बहराइच : एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

त्याग एवं समर्पण की भावना पैदा करता है एनएसएस:- डा0 नीरज वाजपेई

फखरपुर/कैसरगंज बहराइच l रामकृष्ण परमहंस पीजी कालेज कैसरगंज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम संग्रामपुरवा तथा कोनारी में प्रारंभ हुआ इस विशेष शिविर का शुभारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संरक्षक डा0 नीरज बाजपेई द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शिविर में स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए  मुख्य अतिथि डा0 बाजपेई ने  व्यक्तित्व के निर्माण और विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वपूर्ण भूमिका को  रेखांकित करते हुए  छात्र छात्राओं को सदैव सक्रियता के साथ समाज में अपनी भागीदारी निभाने के लिए तैयार रहने को कहा। छात्रा शाहीन, लक्ष्मी, मोहिनी, अख्तरुन ,समरीन आदि ने राष्ट्रीय सेवा योजना, पर्यावरण, जल संरक्षण आदि विषयों पर जागरूकता के लिए रंगोली सजाई। इसके अलावा समरीन द्वारा गीत, तथा  उमा, मुस्कान, अर्चना, रोली द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। सभी स्वयंसेवकों तथा अन्य उपस्थित सम्मानित जनों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे उठे तथा संकल्प गीत हम होंगे कामयाब एक दिन का सामूहिक गायन किया ।कार्यक्रम का संचालन एवं निर्देशन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा0 शैलजा दीक्षित ने किया। डा0 दीक्षित द्वारा स्वयं सेवकों को अगले सात दिनों तक भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के इस सक्रिय कार्यक्रम में अनुशासित रूप से  विभिन्न निर्देशों का पालन पूर्ण निष्ठा से करने के लिए कहा ।

कार्यक्रम में, द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मनोज कुमार मिश्र, द्वारा  राष्ट्र सेवा और समाज सेवा के प्रति स्वयं सेवकों को हमेशा सजग रहने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में दिव्या पोरवाल , कार्यक्रम सहायक सत्य प्रकाश आर्य , आदि  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलजा दीक्षित द्वारा स्वयंसेवकों को विभिन्न विभागों वा समूहों में विभाजित किया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य उसके लक्ष्य, लोगो, आदि के संबंध में स्वयंसेवकों की उत्सुकता तथा जिज्ञासा को दूर किया उद्घाटन सत्र में प्रत्येक इकाई के 50_50 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट