बहराइच l विकास खंड फखरपुर के ग्राम पंचायत ततेहरा में खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर अनुराग मिश्र के निर्देशन में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान, अभिभावक, एस एम सी के सदस्य तथा अन्य सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे उन्हें निपुण भारत मिशन, बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति, विद्यालय में सामुदायिक सहयोग,कायाकल्प एवं बच्चों को मिलने वाली डीबीटी का समुचित उपयोग के बारे में जागरूक किया गया तथा उनके सहयोग की आकांक्षा करते हुए विद्यालय को निपुण बनाने का संकल्प लिया। चौपाल में समस्त एआरपी तथा विद्यालय के अध्यापक उपस्थित थे।
शिक्षा चौपाल का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना रहा। खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र ने ग्राम पंचायत के अभिभावकों से सीधे संवाद किया, शिक्षा के महत्व, बच्चों का विद्यालय में अधिक से अधिक ठहराव,गृह कार्य पर अभिभावकों का सहयोग,अध्ययन पर विशेष ध्यान, विद्यालयों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से प्राप्त धनराशि का उचित उपयोग, आदि बिंदुओं पर सभी अभिभावकों ग्राम प्रधान और गणमान्य नागरिकों से पूर्ण सहयोग की अपील की गई । तत्पश्चात विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों शकील, बेला, अल्तमश, राज, अरमान, शुमैया आदि को खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया ।
शिक्षा चौपाल कार्यक्रम में एआरपी अरुण पांडे, राजकिशोर, राम प्रहलाद, अशोक शर्मा, हाफेड निदेशक देवीपाटन मंडल अभिषेक शुक्ला, ग्राम प्रधान शाहिद अली, SMC अध्यक्ष जहीर खान, मिथलेश मिश्रा, प्रेम कुमार अवस्थी, शुएब अहमद, हेमंत सिंह, नीरज, मधुसूदन साहनी, शिवानी शर्मा अभिभावक लड्डन, मुरारी, गोविंद सहित सैकड़ों अभिभावक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।