
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बहराइच। जरवल नगर पंचायत जरवल के वार्ड नम्बर पांच वैराकाजी मोहल्ले मे सेम खानसामा के घर के पास काफी समय से टूटा पड़ा है।सूत्रों से पता चला है कि इस पोल को निकाय द्वारा एक लाख बारह हजार का भुगतान कार्यदाई संस्था को किया गया था पोल का वजन भी तकरीबन 25 किलो एसेबल कर कार्यदाई संस्था ने आपूर्ति की थी जिसका मानक खरा न होने से इन पोलो को देख लोग एक बार मुस्कराने पर विवश हो जाते है।
उमस भरी गर्मी ऊपर से विद्युत कटौती
इसी तरह अहमदशाह नगर मे टीनू के घर के पास लगे पोल से एक गाय के टकराने से पिचक गया वो भी अपने हाल पर रो रहा है।अब विद्युत विभाग का कारनामा भी देखे उमस भरी गर्मी मे आमजन ही नही खासजनों के लिए विद्युत कटौती परेशानी का सबब बन चुकी है इलाकाई लोगो का कहना है की टूटे पड़े पोल पर अगर निकाय प्रशासन की नजरे इनायत हो जाए तो उसे ठीक भी किया जा सकता है।विद्युत कटौती न हो के लिए भी लोगो ने विभागीय लोगो से मांग की है।