बहराइच l बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव व महिला सभा अध्यक्ष मन्नू देवी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर जमकर प्रदर्शन किया, और 10 सूत्रीय मांगो का राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा l ज्ञापन कार्यक्रम में महिलाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
छुट्टा जानवरों की व्यवस्था को लेकर की मांग
उनकी मांग है की बहराइच में अखिलेश यादव के कार्यकाल में बनाए गए ट्रामा सेंटर को चालू किया जाए। जनपद में छुट्टा पशुओं से हो रही जन धन हानि पर अंकुश लगाया जाए और बेसहारा पशुओं के आश्रय और खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की जाए।
जनपद के थानों में पिछड़ों, दलितों, और अल्पसंख्यकों के साथ किया जा रहे अत्याचार को बंद किया जाए और पुलिस विभाग की लूट पर अंकुश लगाया जाए। जिला अस्पताल की भूमि को चिन्हित कर अस्पताल निर्माण कराया जाए, ताकि गरीबों का तुरंत इलाज हो सके।
नानपारा विधानसभा के अंतर्गत सरयू नदी के बहन से गाड़ी घाट पुल का संपर्क कट गया है, जिसका निर्माण कराया जाए। रामपुर धोबियर से पाठक पूर्व तक की सड़क पुनः निर्माण कराया जाए। तहसील नानपारा के ग्राम कस्बाती पूर्व के निवासियों का मार्ग से अतिक्रमण हटाया जाए। शिवपुर ब्लाक के चौक शहर में सरयू नदी पर ठेका घाट पर पुल का निर्माण कराया जाए।
पयागपुर में राष्ट्रीय महाविद्यालय के साथ-साथ सभी ब्लॉकों में पॉलिटेक्निक स्कूल की स्थापना कराई जाए। तालाब बघेल से जमुवार नाला तक खुदाई करके नदी में मिलाकर क्षेत्र के सौ गांवों के जल निकासी की समस्या को दूर कराया जाए। हुजूरपुर ब्लॉक के 27 आर्सेनिक प्रभावित गांवों में पानी टंकी का निर्माण कराया जाए।