बहराइच l पयागपुर बेजुबान जानवरों की देखभाल करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कान्हा गौशाला जगह जगह खुलवा रही है ताकि इधर-उधर घूम रहे जानवरों को गौशाला के अंदर करके उनका उचित तरीके से देखभाल किया जाए और शुद्ध भोजन उन्हें दिया जाए जिससे उनका स्वास्थ्य सही रहे l
गौशाला को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार बड़े स्तर पर जगह जगह जमीन उपलब्ध करवा करके निर्माण करवा रही है और इस पर सरकारी धन का भी खर्च किया जा रहा है लेकिन कहानी कुछ उल्टी सी दिखाई पड़ रही है l पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत बहराइच गोंडा रोड पर लालपुर के समीप स्थित गौशाला केंद्र का हाल बदतर होता जा रहा है और यहां पर रहने वाले जानवरों की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है किसी भी प्रकार की कोई भी व्यवस्था जानवरों के लिए नहीं है ।
गौशाला की व्यवस्था पर लग रहा प्रश्न चिन्ह, जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे
ज्यादा से ज्यादा जानवर चारा पानी के अभाव में कुपोषित होकर अकाल मौत के गोद में समा रहे हैं और कुछ इतने कमजोर हो गए हैं चल भी नहीं सकते हैं और ना ही इनकी उचित तरीके से देखभाल की जा रही है खाने के लिए जो भूसा दिया जा रहा है वह भी सही तरीके से नहीं दिया जा रहा है बल्कि नीचे सड़े हुए भूसे के ऊपर डाल दिया जाता है जिस कारण से जानवर सही रूप से इस नहीं खा पा रहे हैं ; और हरा चारा तो इन जानवरों के लिए स्वप्न के समान हो गया है कहीं भी हरे चारे की कोई भी व्यवस्था दिखाई नहीं पड़ रही है और ना ही गौशाला में कार्यरत कर्मचारी सही तरीके से जानवरों की देखभाल कर रहे हैं l
कई जानवर तो इतने कमजोर हो गए हैं कि उनकी मृत्यु भी असमय हो रही है ; मरे हुए जानवरों को ऐसे ही छोड़ दिया आता है जानवरों के झुंड में ; जिससे अन्य जानवरों को उठने बैठने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ; लेकिन ना तो किसी अधिकारी को दिखाई पड़ रहा है और ना ही कार्यरत ग्राम प्रधान और कर्मचारी को दिखाई पड़ रहा है l अगर यही कमोबेश स्थिति बराबर बनी रहे तो आने वाले दिनों में इस गौशाला में जो शेष बचे जानवर हैं वह भी असमय मौत के शिकार हो जाएंगे और सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जो बेजुबान जानवरों के लिए चलाई जा रही है वह सब बेकार हो जाएंगी l जब जानवर ही नहीं बचेंगे तो यह चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं किस काम की होगी l