
मिहींपुरवा/बहराइच l कतर्नियाघाट के सीमावर्ती क्षेत्र में बुधवार को भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 70 वी बटालियन के सीमा चौकी जी कम्पनी भरथापुर के जवानों और नेपाल एपीएफ , नेपाल प्रहरी पुलिस और कतर्नियाघाट रेंज के वनकर्मियों ने सीमा क्षेत्र में संयुक्त गश्त किया। संयुक्त गश्त के दौरान के दौरान पैदल चलते हुए दोनों देशों के जवानों ने बॉर्डर पिलर संख्या 696 से 698 के बीच संयुक्त गश्त अभियान चलाया।
कंपनी कमांडर सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में दोनों देशों के जवानों ने बॉर्डर पिलर संख्या 696 से 698 के बीच संयुक्त गश्त करते हुए नो मैंस लैंड, बॉर्डर पिलर और सब पिलर की जांच करते हुए सीमा से जुड़े विभिन्न सूचनाओं का आदान-प्रदान किया। कंपनी कमांडर ने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल के एपीएफ जवानों के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा पर संयुक्त गश्त अभियान चलाना हमारा रूटीन वर्क है। बुधवार को भी संयुक्त गश्त चलाया गया।
उन्होंने बताया कि सीमा पर तस्करी एवं असामाजिक गतिविधियों को रोकने के साथ असामाजिक तत्वों के बीच दहशत का माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से यह संयुक्त गश्ती अभियान चलाया जाता है। नेपाल एपीएफ के इंस्पेक्टर बीरेंद्र, नेपाल पुलिस के इंस्पेक्टर परमानंद यादव एवं वन विभाग के अजय सिंह के साथ संयुक्त गश्ती अभियान में एसएसबी , नेपाल एपीएफ, नेपाल प्रहरी पुलिस, एवं वन विभाग के दर्जनों जवान शामिल रहे।