बहराइच l नानपारा में सशस्त्र सीमा बल भारत नेपाल की सीमा सुरक्षा के साथ साथ अपराधिक गतिविधियां जैसे ड्रग्स की तस्करी, मानव तस्करी को रोकने और अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संकल्पित है । साथ ही, एसएसबी द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान, मानव चिकित्सा शिविर ,पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर समाज को लाभान्वित एवम जागरूक करने का कार्य किया जाता रहा हैं ।
इसके अलावा भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए एसएसबी द्वारा नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाता है, सामाजिक चेतना अभियान के माध्यम से सुदूर ग्रामीण अंचलों में सोलर लाइटों का वितरण किया जाता है जिससे ग्रामीणों और सीमावर्ती युवा लाभान्वित होते है । साथ ही, सीमावर्ती क्षेत्र के स्कूली बच्चों को सीमा दर्शन के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जाता है।
59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट, शक्ति सिंह ठाकुर द्वारा पत्रकारों से मुलाकात में एसएसबी के दायित्व एवम सीमावर्ती क्षेत्र में किए जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया। । इसी क्रम में कमांडेंट ने अवगत कराया की किस तरह एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ जागरूकता कैंप के माध्यम से लोगों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के बारे में बताती है और जगह जगह चिकित्सा कैंप लगाकर लोगों निशुल्क चिकित्सा उपचार किया जाता है । साथ ही पशुओं के लिए भी चिकित्सा कैंप आयोजित किए जाते हैं ,वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जाता है ।
इसके साथ ही कमांडेंट ने कहा आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एसएसबी मुख्यालय आगेय्या हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा परामर्श ,उपचार एवं दवाएं उपलब्ध है ताकि कोई भी नागरिक हॉस्पिटल पहुंचकर आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अपना इलाज करवा सकता है और निशुल्क चिकित्सा एवम परामर्श का लाभ उठा सकता है।