बहराइच l नानपारा शहर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में होली का पर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया l इस मौके पर रात्रि में होलिका दहन किया गया l दूसरे दिन जुलूस निकालकर लोगों ने भारी संख्या में एक साथ होकर होली खेली और जय श्री राम के नारे लगाए l एक दूसरे के घर जाकर होली की बधाई दी एवं मिष्ठान खिलाया। 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट कैलाश रमोला के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय परिसर एवं समस्त सीमा चौकियों में होली पर्व को धूमधाम से मनाया गया।
कमांडेंट ने जवानों को गुलाल लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l तत्पश्चात जवानों एवं अन्य अधिकारियों ने एक दुसरे को गुलाल लगा कर गले मिले l इसके बाद समस्त अधिकारी एवं जवानों ने होली के संगीत पर जमकर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अंत में जवानों में मिष्ठान वितरण किया ।
कार्यक्रम के दौरान शक्ति सिंह ठाकुर, द्वितीय कमान अधिकारी, शेखर बजाज, उप कमांडेंट, हिमांशु दुबे, उप कमांडेंट, सहायक कमांडेंट (संचार) आनंद मजुमदार के साथ समस्त अन्य बलकार्मिक उपस्थित रहे ।