बहराइच : एसएसबी ने जागरूकता क्विज़ प्रतियोगिता का किया आयोजन

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

नानपारा/बहराइच l सतर्कता जागरूकता सप्ताह  अंतर्गत 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा परिसर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वाहिनी के कार्मिको ने हर्षो उल्लास के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया |

इस कार्यक्रम का आयोजन श्री शक्ति सिंह ठाकुर, कार्यवाहक कमांडेंट 59वीं वाहिनी स.सी. ब. के तत्वाधान में कराया गया । कार्यवाहक कमांडेंट 59वीं वाहिनी ने बताया 30 अक्टूबर  से 05 नवंबर 23 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसकी थीम हैं • भ्रष्टाचार का विरोध करे; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे” अर्थात देश को विकसित बनाने के लिए हमें भ्रष्टाचार से मुक्त होना जरुरी हैं।

इसके लिए हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग एवं ईमानदार होना बहुत जरुरी हैं। जब हम सभी अपने कर्तव्यों को ईमानदारी, लगन एवं मेहनत से करेंगे तब भ्रष्टाचार अपने आप ख़त्म हो जायेगा, इसके लिए हमें आत्म चिंतन करने की आवश्यकता है इसके साथ ही उन्होंने जवानों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा की जो भी कार्मिक क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान लायेंगे उन्हें पुरुस्कृत किया जायेगा ।

कार्यक्रम के दौरान  शेखर बजाज उप कमांडेंट,  हिमांशु दुबे उप कमांडेंट, निरीक्षक (सा.) नागेन्द्र कुमार उपस्थित रहे एवं  गौतम शर्मा सहायक कमांडेंट, सहायक उप निरीक्षक (संचार) कैलास चन्द मीना, एवं मुख्य आरक्षी (सामान्य) पवन कुमार ने प्रतियोगिता का संचालन किया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें