बहराइच : परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत नसबंदी शिविर का किया गया आयोजन

पयागपुर/बहराइच l स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार बहुत गंभीर है l हर स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है ताकि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित ना रह सके l परिवार नियोजन के अंतर्गत नसबंदी कार्यक्रम को सरकार बहुत बढ़ावा दे रही है ताकि जनसंख्या सीमित रहे और अभिभावक बोझ भरी जिंदगी से निजात पा सके l इसी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत दिसंबर माह में कुल 80 महिला तथा 2 पुरुष का नसबंदी किया गया l

इस कार्यक्रम के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक पयागपुर डॉक्टर विकास वर्मा ने बताया कि गत माह में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 2 पुरुष तथा 80 महिलाओं को परिवार नियोजन की स्थाई विधि की सेवा प्रदान की गई जिसमें लाभार्थी पुरुष को 3000/- व महिला को 2000/- तथा प्रेरक को 300/- सीधे उनके खाते में सरकार द्वारा मुहैया कराया जाता है l तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर के बीपीएम अनुपम शुक्ला ने भी बताया कि माह के प्रत्येक सोमवार को सीएचसी पयागपुर पर शिविर आयोजित होते हैं l

विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य सेवा हेतु उक्त दिवसों में आकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं हेतु अपने आशा बहू से मिलकर संपर्क कर सकते हैं l इस अवसर पर पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर विकास वर्मा, बीपीएम अनुपम शुक्ला तथा आशा बहू,एएनएम सहित तमाम लोग मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट