बहराइच: जलजीवन मिशन के अंतर्गत हों रहे प्रशिक्षण को, सुभाष एजुकेशन सोसायटी ने लगाया पलीता

विशेश्वरगंज/बहराइच l जल जीवन मिशन द्वारा जल संरक्षण व उपयोग हेतु ब्लाक स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षा मित्र,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं , सरकारी , गैर सरकारी संस्थानों यथा आशा, अंगनवाड़ी,ए एन एम, व अन्य  विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।उपरोक्त के क्रम में ब्लाक विशेश्वरगंज में प्रशिक्षण का कार्य मे०सुभाष एजुकेशन सोसायटी को सौप दिया गया है। सोसायटी द्वारा प्रशिक्षण हेतु दी गई

गाइड लाइंस का खुलेआम धज्जियां उड़ाया जा रहा है। अधिशाषी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण बहराइच द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण करवाने हेतु सोसायटी को निर्देश दिया गया था,जिसको कम करके एक दिवसीय/दो पाली का प्रशिक्षण बना लिया गया। ब्लाक सभागार में गुरुवार को परिषदीय विद्यालयों के सौ शिक्षकों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया,जहां बिना प्रोजेक्टर के औपचारिकता पूरी की गई,साथ ही दी जाने वाली सुविधाएं भी आंशिक रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें