बहराइच: शैक्षिक भ्रमण पर गई छात्रा का आकस्मिक निधन, परिजनों में मचा कोहराम

फखरपुर कैसरगंज /बहराइच l शैक्षिक भ्रमण पर गई एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा का गुरुवार को कोलकाता में आकस्मिक निधन हो गया । इस घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। मृतका के पिता शव को लाने के लिए तत्काल कोलकाता रवाना हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजुम अंसारी पुत्री मैनुद्दीन उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी ग्राम बरखुरद्वारापुर द्वारा किसान पीजी कालेज बहराइच के एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी।

विगत 20 दिसंबर को किसान पीजी कालेज की ओर से भ्रमण के लिए कोलकाता गए दल में वह शामिल थी। 22 दिसंबर को उसकी कोलकाता में अचानक तबीयत खराब हो गई उसे इलाज के लिए दल के साथ गए शिक्षकों ने कोलकाता चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतका के पिता मैनुद्दीन कोलकाता पहुंच गए हैं। परिजनों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक