बहराइच : अच्छी उपज का आधार है गन्ना बंधाई कार्य-गन्ना प्रबंधक

बहराइच l फखरपुर जिले में पारले के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा ग्राम -खपुरवा में किसान मीटिंग के समय किसानों से कहा की अच्छी प्रकार जानते है की गन्ना बंधाई एक महत्वपूर्ण कार्य है। जो की माह जुलाई ,अगस्त, सितम्बर में किया जाता है लेकिन सभी किसान गन्ना बंधाई नहीं करते। इसलिए गन्ना भारी बरसात एवं तेज हवा चलने के कारण गिर जाता है इससे किसानो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है । और पैदावार लगभग 20 -25 प्रतिशत तक कम हो जाती है, गिरने के बाद बीज की गुणवत्ता भी ख़राब हो जाती है, चूहे और सियार भी काफी नुकसान पहुंचाते है। गन्ना गिरने से बचाने के लिए जब गन्ने की बढ़वार 6 – 7 फ़ीट हो जाये तो जमीन की सतह से 2.5 -3 फ़ीट की ऊंचाई पर एकल लाइन की बंधाई सुनिश्चित करे।

वहीं दूसरी बंधाई जब गन्ने की बढ़वार 8 -9 फ़ीट हो जाये तो पहली बंधाई के 1 -1.5 फ़ीट ऊपर से दूसरी बंधाई उसी लाइन की सुनिश्चित करे, तीसरी बंधाई जब गन्ने की बढ़वार 10 – 11 फ़ीट हो जाये तो कैंचीनुमा दो लाइन आमने सामने एक साथ बांध दे।जिससे गन्ना बिल्कुल नहीं गिरेगा और किसानों को अच्छी पैदावार प्राप्त होगी यदि गन्ना न गिरे तो किसान की प्रति एकड़ आय में भी इजाफा होगा। अच्छी गुणवत्ता का बीज भी मिलेगा, गन्ना छिलाई में भी आसानी रहेगी इसलिए शत -प्रतिशत गन्ना बांधे सभी किसान। उन्होंने यह भी कहा की इस समय गस्ती प्रदर्शन का कार्य क्षेत्र में सयुंक्त रूप से विभाग और चीनी मिल मिलकर कर रहे है।

बता दें कि सभी किसान अपना गन्ना क्षेत्रफल पेड़ी – पौधा , प्रजाति , मोबाइल नंबर, नए सदस्य की रसीद प्राप्ति आदि अच्छी प्रकार देख ले और यदि कोई गलती हो तो ठीक करा ले , साथ -साथ श्री राठी द्वारा यह भी कहा की इस समय जो भी खेत खाली है उनके तैयारी शरदकालीन बुवाई के लिए कर ले और अधिक से अधिक क्षेत्रफल में किसान गन्ना लगाए , कुछ नई प्रजाति जैसे – 15023,14201,13235 बीज नर्सरी के लिए तैयार कर ले ! इसके अलावा अन्य प्रजाति 0238,0118,98014 व्यावसायिक खेती के लिए लगाए , स्वस्थ बीज, भूमि शोधन एवं बीज शोधन को अच्छी पैदावार हेतु प्राथमिकता दे।मीटिंग में काफी संख्या में किसान एवं पारले के अन्य अधिकारीगण रुचिन , सरनाम, शक्ति , अमर बहादुर , दिनेश मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक