बहराइच। बुधवार को देर २ााम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान आशा योजना की समीक्षा के दौरान यह ज्ञात होने पर कि 78 आशाएं ऐसी हैं जिन्होंने पूरे वर्ष एक भी संस्थागत प्रसव नहीं कराया है। डीएम ने निर्देश दिया ऐसी आशाओं को नोटिस जारी करते हुए निकालने की कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह को निर्देश दिया कि समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का रंग-रोगन कराकर बिजली पानी सहित तीमारदारों के बैठने के माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित कराए जायें। डीएम ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले सी.एच.सी. को पुरस्कृत भी किया जाकि दूसरे लोग भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित हों।
एक भी संस्थागत प्रसव न कराने वाली 78 आशाओं को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता
हेल्थ एण्ड पेलनेस सेन्टरों की क्रियाशीलता की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों पर बिजली पानी दवा इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय तथा जनआरोग्य समिति के अनटाइड फण्ड से सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाएं। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के अनटाइड फण्ड से वीएचएसएनईडी सत्रों के लिए बी.पी. मशीन, वज़न मशीन, स्क्रीनिंग पर्दा इत्यादि सामग्री एवं उपकरणों का क्रय एवं मरम्मत का कार्य नियमानुसार कराया जाय। ताकि टीकाकरण स्थल पर सभी ज़रूरी लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि ई-कवच पोर्टल पर समस्त सूचनाएं २ात-प्रतिशत अपडेट की जाएं। आर.सी.एच. पोर्टल पर मेडिकल कालेज द्वारा लाभार्थियों की सूचना अपडेट न करने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए डीएम ने सम्बन्धित आपरेटर को नोटिस जारी करने के साथ-साथ टीकाकरण का २ात-प्रतिशत अपडेशन कराने का निर्देश दिया।
परफार्मेंन्स के आधार पर सम्मानित व दण्डित होंगे कार्मिक
बॉयो मेडिकल वेस्ट का समय से निस्तारण न होने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देष दिया कि सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालयों के बायो वेस्ट का मानक के अनुसार निस्तारण कराएं एवं के अनुरूप मेहनताने का भुगतान भी समय से कराया जाय। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत माह जुलाई में संचालित जनसंख्या स्थिरता पखवाडा की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के अनुरूप उल्लेखनीय प्रगति हेतु जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ राम बरन यादव की विशेष प्रशंसा की गई। समस्त अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि समस्त प्रसव केन्द्रों पर पीपीआईयूसीडी एवं अन्तरा इन्जेक्शन की सुविधा प्रदान की जाय। आर.बी.एस.के. कार्यक्रम अन्तर्गत गठित टीमों को निर्देश दिया गया कि समस्त विद्यालयों एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का चेकअप एवं उपचार कराएं तथा कुपोषित बच्चों को एन.आर.सी. में भर्ती भी कराया जाय।
दुल्हन की तरह सजेंगे जिले के सीएचसी भवन
एन.आर.सी. में उपलब्ध बेडों के सापेक्ष कम बच्चों के भर्ती होने पर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि बच्चों का चिन्हांकन कर कुपोषित बच्चों को एन.आर.सी. में भर्ती कराएं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. विपिन लिखारे द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी 07 अगस्त से मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जाएगा जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण कराया जाएगा। इस सम्बन्ध में निर्देष दिया गया कि अभियान से पूर्व ड्यू लिस्ट को अपडेट कर तद्नुसार २ात-प्रतिशत टीकाकरण कराएं।
डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिया कि समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सघन मानीटरिंग करते हुए निरीक्षण रिपोर्ट भी उपलब्ध कराते रहें। बैठक के दौरान टीकाकरण कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु सी.एच.सी. चार्द के अधीक्षक डॉ. आर.एन. वर्मा, रिसिया के डॉ. प्रत्यूष सिंह व फखरपुर के डॉ. नरेन्द्र सिंह तथा उत्कृष्ट कार्य करने पर तीन आशाओं महसी की सुमनदेवी, हुज़ूरपुर की माधुरी देवी व जरवल की सरोज सिंह को डीएम द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।