
चित्र परिचय: – बौंडी थाना क्षेत्र के रामगढी में कोटे के चयन में मौजूद अधिकारी व ग्रामीण
बौंडी/बहराइच । मंगलवार को तेजवापुर विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढी में ग्रामीणों की खुली बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता एडीओ पंचायत(कोआपरेटिव)अमर नाथ दूबे ने की। इस दौरान गांव के कोटेदार का चयन किया गया। बैठक में गांव की समस्याओं पर चर्चा की गई।
ग्राम श्रीमती बानो ने कहा कि गांव में कोटेदार न होने से राशन व अन्य सामग्रियों के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ता है। इसके लिए जरूरी है कि सर्वसम्मति से गांव के किसी एक व्यक्ति का चयन कोटेदार के लिए कर लिया जाए। इसके बाद ग्रामीणों ने एक राय होकर सर्वसम्मति से निर्विरोध सुरेन्द्र कुमार तिवारी पुत्र राम मनोहर का चयन कोटे की दुकान संचालित करने के लिए किया। एडीओ कोआपरेटिव अमर नाथ दूबे ने कहा कि शासन की ओर से गरीब परिवारों को सस्ता राशन व अन्य खाद्य सामग्रियां कोटे के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती हैं। सामग्रियों के वितरण में अनियमितता बरतने की शिकायत आए दिन मिलती रहती है। उन्होंने नए कोटेदार को सचेत करते हुए कहा कि शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाएं। इसमें किसी भी तरह की हीलाहवाली न करें। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी पाटश्वेर सिंह,एडीओ पंचायत (ऐजी) विमल श्रीवास्तव ग्राम विकास अधिकारी गुलाब सिंह, जिपं सदस्य भरत लाल पांडेय,रविशंकर,अजय कुमार शुक्ला,प्रधानप्रतिनिधि अताउल्ला,भारतीय हिन्दू सेवक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद पाठक,गुड्डू शुक्ला,सत्यप्रकाश शुक्ला, जुगुल किशोर, रघुनंदन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।










