Skip to content

Dainik Bhaskar UP/UK

  • About Us
  • Privacy Policy
  • Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar
  • DB Videos | Dainik Bhaskar Uttar Pradesh News Paper
  • App Home
  • Contact us
  • Digital Home

बहराइच : जलमग्न की गाटा संख्या 589 का सर्वे शुरू ,सैकड़ों घर होंगे जमीदोज

February 22, 2024 by

बहराइच। किसी शायर ने कहा है जिसके मकान शीशे के होते है वो दूसरे के मकान पर पत्थर नही फेंकते लेकिन नगर पंचायत जरवल मे कुछ इसी तरह देखने को मिला। बताते चले हाल ही मे 8 फरवरी 2024 को जरवल के अहमद शाह नगर मे आयशा खातून के दो मंजिला मकान जो कि जलमग्न के गाटा संख्या 589 पर बनी थी।

जिसका जरवल के चौक के रहने वाले अरशद आलम पुत्र मो वसी पूर्व चेयर मैन ने तहसीलदार कोर्ट से आयशा खातून के खिलाफ एक आदेश पारित करवाया जिस कारण बीते 8 फरवरी को ई ओ खुशबू यादव के साथ अन्य निकाय कर्मी व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने उस मकान पर बुल्डोजर से जमीदोज कर दिया था। बस इस बुल्डोजर कार्यवाही के बाद राजस्व महकमा हरकत मे आकर अहमदशाह नगर की जलमग्न भूमि जिसका गाटा संख्या 589 पर बने मकानो को चिन्हित करने के लिए गुरुवार को कानूनगो वाहिद कमाल के साथ लेखपाल राम किशुन, रूपेंद्र सिंह तथा निकाय कर्मी रंजित बाल्मिकी आदि मौजूद रहे l जिन्होने जलमग्न की भूमि पर बनाए गए मकानो को चिन्हित किया। सूत्र बता रहे है उक्त जलमग्न की भूमि पर बनाए गए सैकड़ों आवास पर जल्द ही बुल्डोजर गरजेगा जिस पर अफरा तफरी शुरू हो गई है।

किसी भी गरीब को बे-घर नही होने दूंगी चाहे जो भी करना पड़े।वैसे 48 आसरा आवास तैयार है जो भी पात्र है उन्हे ऐसे आवास मुहैया करवाऊगी गरीबों को जमीन भी दूंगी किसी को बे घर नहीं होने दूंगी l
*तस्लीम बानो*
*चेयरमैन नगर पंचायत जरवल*

Categories उत्तरप्रदेश, बहराइच Tags Bahraich, DAINIK BHASKAR, Hindi News, uttar pradesh
बहराइच : ड्रोन दीदी अब आसमान से गिराएगी उर्वरक और कीट नाशक दवाई
भारतीय पारंपरिक चिकित्सा को विश्व भर में स्थापित कर रहा है भारत : सर्बानन्द सोणोवाल
© 2025 Dainik Bhaskar UP/UK • Built with GeneratePress