बहराइच: प्रशिक्षण हेतु दल हुआ श्रावस्ती रवाना

कैसरगंज/बहराइच l जिला पंचायत राज अधिकारी बहराइच के निर्देशन में विकासखंड कैसरगंज के  पंचायत सहायक और सफाई कर्मचारियों का सहायक विकास अधिकारी पंचायत कैसरगंज नजर इमाम के नेतृत्व मे  स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के  द्वितीय फेज के अंतर्गत दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम  मे प्रतिभाग करने केलिए जनपद श्रावस्ती के भिनगा डीपीआरसी विकास भवन के प्रांगण में सफाई कर्मचारी और पंचायत सहायकों का तथा खंड प्रेरक का प्रशिक्षण हेतू  दल रवाना किया l

इस प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्र में  ठोस कचरा, तरल कचरा, अजैविक कचरा ,जैविक कचरा ,संक्रमित कचरा, तथा विषैला कचरा, आरआर सी सेंटर, वर्मी कंपोस्ट नेडफगडहा ,सिल्ट कैचर, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय , रेट्रो फिटिंग, नली निर्माण फिल्टर चैंबर सहित ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का प्रशिक्षण कराया गया l प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत को साफ सुथरा रखने के लिए  ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कचरा के निपटान के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी तथा उससे होने वाले लाभ तथा हानि के बारे में पूर्ण रूप से बताया गया l

प्रशिक्षण के दौरान खंड प्रेरक रवि सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधित्व बलराम यादव पंचायत सहायक आकांक्षा अवस्थी, सरिता यादव,  मंतशा खान, धर्मेंद्र कुमार पाल, शशांक वर्मा, गीता देवी, रजनीशवर्मा, गुडिया रानी,  प्रीति सिंह, अनामिका सिंह, शशि यादव , लक्ष्मी वर्मा, आरती जायसवाल, क्षमा सिंह,  अब्दुल खालिक,शिवनाथ गौतम, सतनामयादव, गोमती प्रसाद, गिरधारीलाल मोहम्मद रिजवान, मुकेश कुमार, सज्जन लाल ,अजय कुमार, नजीब अहमद, जयप्रकाश ,मोहम्मद हाशिम विनोद कुमार, राम गणेश, मोहम्मद इमरान,अवधेश कुमार, राकेश वर्मा ,मोहम्मद आमिर, नसीम अली, रामकुमार सरोज, हंसराम,राव पृथ्वीराज, नीलम यादव मधु ,अर्चिता श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी प्रशिक्षण में मौजूद रहेl  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें