
भारतीय उद्योगपति अमित गर्ग बने भारतीय छात्रों के मसीहा
केन्द्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने दिया के परिवार सा प्यार
हर पल जिंदगी और मौत के मंजर देख खौफजदा रहे मेडिकल के छात्र
भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। रात्रि का चौथा समय चल ही रहा था कि अचानक एक गाड़ी की लाइट देखते ही बरबस लोग उस गाड़ी की ओर बढ़े ही थे कि उस गाड़ी से एक बूढ़ी माँ का जैसे ही उसके कलेजे का टुकड़ा उतरा माँ उसे अपनी आँचल मे छिपा कर बोली बेटा तू आ गया। ये किसी बॉलीबुड की कोई सूटिंग का दृश्य नही बल्कि यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गया जरवल का छात्र सकुशल जब अपने गाँव लौटा तो उसकी हकीकत ही थी मेडिकल छात्र कीव मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फोर सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था बेटे की वतन वापसी पर परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा देश को हमेशा मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिले। रूस यूक्रेन के बीच जंग में फंसे जरवल के ग्राम सपसा निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे शिवेंद्र सिंह के दिल्ली पहुंचने की सूचना की जैसे ही मिली परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा वतन वापस लौटे मेडिकल के छात्र शिवेंद्र सिंह ने दिल्ली से दूरभाष पर बताया कि यूक्रेन में एक-एक पल भारतीय छात्रों का एक एक वर्ष के बराबर बीत रहा था खाने पीने की व्यवस्था बहुत मुश्किल से दो-चार दिन पर हो पा रही है
वंकरो के बाहर निकलने पर सायरन बजते ही दौड़कर छुपना पड़ता है वहां जितने भी लोग फंसे हुए हैं उनका जिंदगी और मौत के बीच का सफर तय कर रहे हैं मंगलवार को इंडियन प्लेन की आहट से मन गदगद हो गया और उसका नेतृत्व कर रहे भारत सरकार के मंत्री जनरल वीके सिंह ने सभी बच्चों को परिवार की तरह प्यार दिया एक पल लगा कि घर का कोई सदस्य हमें लेने यूक्रेन आ गया हो।
पोलैंड में भारतीय उद्योगपति ने दिया सहारा
जरवल। यूक्रेन से किसी तरह जान बचाकर पोलैंड पहुंचे छात्रों के लिए भारतीय उद्योगपति अमित गर्ग मसीहा बनकर मिले उन्होंने अपने निजी होटल में रहने व खाने की बेहतरीन व्यवस्था दी सप्ताह भर से वहां रह रहे शिवेंद्र सिंह श्री गर्ग की प्रशंसा कर रहे हैं भारतीय छात्रों को पोलैंड पहुंचने के बाद किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा बॉर्डर पर अपनी गाड़ी के साथ मिले श्री गर्ग अपने होटल ले गए जहां उन्होंने रहने व खाने की व्यवस्था कराई तथा दिन में दो बार स्वयं छात्रों के बीच जाकर हाल चाल लेना उनकी दिनचर्या में शामिल था भारतीय छात्रों से उनका उनका विशेष लगाव है l
दिल्ली हवाई अड्डे से यूपी भवन ले जाया गया
जरवल। यूक्रेन से लौटे जरवल निवासी शिवेंद्र सिंह बताते हैं कि उनको दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रिसीव करके यूपी भवन ले जाया गया है जहां से मेडिकल चेकअप के उपरांत लग्जरी गाड़ियों से यूपी लखनऊ के लिए रवाना किया गया है l