बहराइच l तहसीलदार कैसरगंज का कंबल बांटने का सिलसिला कई दिनों से लगातार जारी है l भयानक शीत लहर का प्रकोप जारी है इसके मद्दे नजर तहसील कैसरगंज में तैनात तहसीलदार अजय कुमार यादव रात के अंधेरे में निकलकर गरीब जरूरतमंद असहाय लोगों को कंबल बांटने का काम करते हैं
जब इस भयानक सर्दी में लोग अपने बिस्तर में सो जाते हैं तब तहसीलदार कैसरगंज ठंड की वजह से कराह रहे लोगों की तलाश करके कंबल बांटने का सिलसिला शुरु करते हैं l जोकि कई दिनों से जारी है l यह काम क्षेत्र के तमाम गरीब लोगों की दुआएं भी खूब तहसीलदार कैसरगंज ले रहे हैं यह सब नजारा आप साफ तस्वीरों में देख सकते हैं l