बहराइच : दबंगों ने आधा दर्जन भैंसों से कराया गेहूं साफ

महसी/बहराइच। तहसील महसी के ग्राम पंचायत हरदी गौरा निवासी सुरेश कुमार पाठक पुत्र रूपचंद ने अपने ढाई बीघे में गेहूं की फसल बो रखी थी। जिसकी किसानी व देखभाल बहुत ही अच्छे तरीके से कर रहे थे। सुरेश एक बहुत छोटे किसानों से आते है। इन्होंने बताया कि मैं शादी बिबाह में एक सप्ताह से व्यत था, इसी बीच मौका पाकर लगातार आठ दिनों से परसू पुत्र शुकदेव व उसकी पत्नी ने खेत में बैठकर अपने आधा दर्जन भैंसों से गेहूं की फसल को पूरी तरह से चराकर साफ करवा दिया।

आज शुक्रवार को जब किसान सुरेश अपने खेत की देखभाल करने के लिए गया तो वहां आंख के सामने हरदी गांव निवासी परसू व उनकी पत्नी दोनों अपने जानवरों को घेरा बंदी कर सुरेश के खेत में चरा रहे थे। जब किसान सुरेश ने उनसे पूछने की कोशिश की, तो दोनों लोग अकड़ने लगे।

जिस पर सुरेश ने थाना हरदी में प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है। सुरेश ने रो रोकर बयान किया है कि मेरे इतना ही गेहूं था और मैं लगातार इसकी देखरेख करता था। मेरे खेत तक आवारा पशु नहीं पहुंच पा रहे थे। लेकिन इन दोनों ने कुछ रंजिश के कारण खेत में बैठकर पूरी तरह से नुकसान पहुंचाया है। सुरेश ने कहा कि थाने पर लिखित में प्रार्थना पत्र सब इंस्पेक्टर प्रमोद अग्निहोत्री को दिया है जिस पर उन्होंने कार्यवाही के आश्वासन दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें