
बहराइच। जनपद भ्रमण पर आये आयुक्त देवीपाटन मण्डल एम.पी. अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग बहराइच के निरीक्षण भवन में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी मनोज व नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय के साथ बैठक कर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से की गयी तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आयुक्त श्री अग्रवाल ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु कार्मिक व्यवस्था, प्रशिक्षण, वाहन व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, कानून एवं शान्ति व्यवस्था, मतदाता पर्ची वितरण, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, फोर्स के ठहरने के स्थानों तथा मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं, आदर्श आचार संहिता तथा व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित टीमों के भ्रमण, जॉच, जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी, अस्त्र, शस्त्र, शराब इत्यादि के संचरण पर प्रभावी अंकुश के लिए की जा कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराया जाय।