पयागपुर/बहराइच l पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत पयागपुर शिवदहा संपर्क मार्ग से खुरथुवा जाने वाली काली रोड का हाल बहुत ख़राब हो चुकी है तथा जगह जगह से उधड़ कर बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है l इस संपर्क मार्ग पर चलने वाले राहगीरों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार इस सड़क पर चलने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो चुके हैं l आपको बताते चलें कि इस सम्पर्क मार्ग की स्वीकृति 2018-19 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य शुरू हुआ था जो बनकर मार्च 2020 में लागत 110.69 लाख रूपये में तैयार हुआ l सड़क की लम्बाई कुल 1.98 किलोमीटर है l इस सड़क पर लोगों का आना जाना बराबर लगा रहता है |
जगह-जगह सड़क पर हो गए बड़े-बड़े गड्ढे, जानलेवा साबित हो रहे
यह सड़क सीधे खुरथवा, कलुई, गोपारा होते हुये मुख्य मार्ग इकौना पयागपुर मार्ग को जोड़ती है | बरसात के मौसम में टेवस नाला का पानी जब अपने उफान पर आता है तो यह सड़क पूर्णतया जलमग्न हो जाती है और इसके बाद जब इस पर आवागमन शुरू होता है तो यह सड़क जगह जगह गड्ढों में तब्दील हो जाती है | इस पर आने जाने वाले में विमलेश तिवारी प्रधान प्रतिनिधि वैनी, परमेश्वर मिश्र आनंद त्रिपाठी,सुधीर तिवारी,पूर्व प्रधान राम अशीष सहित तमाम लोगों ने सड़क की मरम्मत कराने का मांग किया है | जब इस सन्दर्भ में उप जिला अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा l