बहराइच। फखरपुर ब्लॉक के कोटहवाल कला ग्राम पंचायत को अनुसूचित बस्ती पार्लेमिल से जोड़ने वाली एक करोड़ की लागत से 1700 मीटर आर एस ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से बन रही डामर सड़क को ठेकेदार को 1 वर्ष से अधिक समय हो गया हैं पत्थर डालकर गिट्टियां व डामर डालना भूल गए है जिससे हर आने जाने वालों के पैरों में पथ्थर चुभ रहे है। वह गाड़ियों के टायर फट रहे हैं और गिरकर लोग चोटिल भी हो रहे हैं। बावजूद इसके ठेकेदार कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं।
बड़े रोड़े हैं इस् राह में बाबूजी धीरे चलना
उक्त गांव निवासी ज्ञानेंद्र सिंह स्यामनाथ, ननकऊ, दुर्गा बकस सिंह,भोलू सिंह,वृजेन्द्र सिंह,फूल बकस सिंह ने बताया सड़क बनाते ठेकेदार को लगभग डेढ़ वर्ष हो गए हैं मगर अब तक बारीक गिट्टी और डामरीकरण का कार्य नहीं हो पाया है जिससे हजारों ग्रामीण पीड़ित हैं जिला प्रशासन से हम सभी लोग मांग करते हैं जल्द से जल्द सड़क को नवीनीकरण करा कर हम लोगों को समस्या से निजात दिलाई जिससे दुर्घटनाओं से निजात मिल सके आगे बरसात के दिन भी आने वाले है अगर अभी कार्य सुरु नही हुआ तो आगे और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।फखरपुर जेई तुसार वर्मा ने बताया ठेकेदार से बात हुई है 15जून से पहले सड़क डामरीकरण हो जायेगी।