बहराइच : रसोइया नवीनीकरण का नही थम रहा विवाद, जानें पूरा मामला

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच l शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के संविलियन स्कूल कोदही में रसोइया नवीनीकरण का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। शैक्षिक सत्र 2023-2024 में छात्र संख्या निर्धारण से पूर्व कार्यरत 5 रसोइया का नवीनीकरण किया गया तथा चयन समिति ने किरन देवी को प्रतीक्षारत सूची में रखा।

किरन देवी का कहना है की नवीनीकृत रसोइया जगरानी की 29 अक्टूबर को मृत्यु होने से खाली पद पर नियमानुसार अपने नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन प्रत्यावेदन बीएसए को दिया जिस पर बीईओ फखरपुर ने हेडमास्टर महेंद्र प्रताप को नियमानुसार नवीनीकरण करने का निर्देश लिखित में दिया परंतु गाँव की राजनीति से प्रेरित प्रधान शिक्षक और चयन समिति ने किरन का नवीनीकरण करने से इंकार करते हुए खुली बैठक कर नया चयन करने की आख्या बीईओ को 7 नवंबर को दे दिया और किरन देवी पर आरोप लगाया की इनका कार्य व्यवहार ठीक नहीं है।

उक्त प्रकरण पर बीईओ ने 8 नवंबर को पत्र लिखकर बीएसए से मार्गदर्शन मांगा है। किरन देवी ने बीएसए तथा डीएम बहराइच को 18 नवंबर को शिकायती पत्र भेजकर रसोइया चयन समिति अध्यक्ष और सचिव से प्रश्न पूछा है यदि मेरा चयन नही करना है तो प्रतीक्षारत सूची में क्यों रखा, कार्य व्यवहार ठीक न होने पर कोई लिखित चेतावनी या नोटिस क्यों नहीं दिया , चयनसमिति डीएम द्वारा जारी 6 जुलाई के आदेश का उल्लंघन क्यों कर रहा है। किरन देवी ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है यदि साक्ष्य सहित उत्तर नही मिला तो न्यायालय जाने हेतु बाध्य होगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें