बहराइच : नीति आयोग की ओर से जनपद को मिली तीन करोड़ की सौगात

बहराइच। नीति आयोग द्वारा आकांक्षात्मक जनपदों के लिए निर्धारित सूचकांकों में उत्कृष्ट उपलब्धि अर्जित करने पर आयोग द्वारा जिले के विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से पुरस्कार स्वरूप ज़िलों को अतिरिक्त धनराशि का आवंटन किया जाता है। जनपद बहराइच को माह अगस्त 2022 में कृषि एवं जल संसाधन सूचकांकं में अच्छा प्रदर्शन करने रू. 03 करोड़ का अतिरिक्त आवंटन किया गया है। इस सम्बन्ध में आयोग की ओर से अतिरिक्त आवंटन के सापेक्ष 25 जनवरी 2023 तक प्रस्ताव भेजने के निर्देश प्राप्त हुए है।

कृषि एवं जल संसाधन सूचकांक में उल्लेखनीय उपलब्धि पर मिला पुरस्कार

नीति आयोग, भारत सरकार के मिशन निदेशक राकेश रंजन द्वारा प्रदेश के मुख्य सचिव को प्रेषित किए गए पत्र में जनपद के जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अच्छी सेवा प्रविष्टि प्रदान करने की भी अपेक्षा की गई है। मिशन निदेशक द्वारा अपने पत्र में जिलाधिकारी व अधीनस्थ स्टाफ के प्रयासों की भी सराहना की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को नीति आयोग से निर्धारित सूचकांकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रू. 09 करोड़ का अतिरिक्त आवंटन प्राप्त हो चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें