पयागपुर/बहराइच l सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 1 वर्ष पहले खुटेहना कस्बा दुकानदारों के लिए बरसात के पानी निकास के लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से मार्ग के दोनों तरफ बनाया गया l नाला पट जाने से बरसात का पानी लोगों के घरों के साथ दुकानों के सामने भरा रहता है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी कई बार शिकायत कस्बे के निवासी राजेश कुमार शुक्ला, धनलाल गुप्ता, जगदंबा सिंह, ताज मोहम्मद ,सद्दाम अली, राजेंद्र गुप्ता आदि लोगों ने उप जिलाधिकारी पयागपुर को प्रार्थना पत्र देकर किया है |
परंतु आज तक मिट्टी से पटे नाले की खुदाई नहीं कराया गया, जिसके चलते थोड़ी सी बरसात होते ही कस्बे में जल भराव हो जाता है l लोगों के द्वारा साधन क्या पैदल भी नहीं चला जा सकता ,जबकि लोग निर्माण विभाग की गिलौला जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ नाला बनवाया गया था लेकिन दोनों तरफ नाला पट जाने से पानी का निकास सही तरीके से नहीं हो पा रहा है जिस कारण से चौराहे के दोनों पटरियों पर पानी भर जा रहा हुजूरपुर जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ ,परंतु सरकार की सोच पूरा नहीं हुआ, बनते ही नाला मिट्टी से पट गया, सफाई आज तक नहीं कराई गई l
इस संदर्भ में जब लोग निर्माण विभाग के अवर अभियंता लालमनि से बात की गई तो उन्होंने बताया की जानकारी मिली है, समय मिलते ही पटे नाले की सफाई कराई जाएगी l