
पयागपुर/बहराइच। पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव में सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप के रिवोर व मरम्मत के नाम पर चल रहा है खेल l लाखों रुपए हो रहे खर्च फिर भी हैंडपंप पड़े हैं फेल l 69 ग्राम पंचायत वाली इस विकासखंड पयागपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में लगातार सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप के रिबोर व मरम्मत का कार्य कराया जा चुका है, जिसमें लाखों रुपए सरकारी धन का व्यय किया जा रहा है, फिर भी सरकारी इंडिया मार्का हैंड पंप दूषित पानी उगल रहे जिनका कोई पुरसाहाल नहीं है l
ग्राम पंचायत शंभू टिकरी के पूर्व ग्राम प्रधान जगदीश सिंह ने बताया कि मेरे ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर लाखों रुपए सरकारी खजाने से खर्च हो चुका है, हैंडपंप मरम्मत व रिबोर के नाम पर मगर कागजी कोरम पूरा कर लाखों रुपए बंदरबांट कर लिया गया है l जबकि कन्हैया गोस्वामी सिपहिया के दरवाजे के सामने लगा सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप रिबोर कराने के योग्य है, जिस हैंड पंप पर कई परिवार के सदस्य पानी पीते हैं उसे रिबोर नहीं कराया गया l जब इस संदर्भ में ग्राम पंचायत सचिव संजीत कुमार से बात की जाती है तो उन्होंने बताया कि जहां भी हैंडपंप खराब हैं लिस्ट बनाकर भेज दें सही कराया जाएगा l
केस नंबर दो, ग्राम पंचायत सेवढा में इंडिया मार्का हैंडपंप मरम्मत का कार्य कराया गया जिसमें लगभग 63,0,00 रूपये खर्च हो चुके परंतु अभी भी गांव में इंडिया मार्का हैंडपंप खराब है दूषित पानी उगल रहे हैं l यह एक नमूना है, इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों में सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप रिबोर मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर धन का बंदरबांट किया जा रहा है l इस बाबत में जब खंड विकास अधिकारी पयागपुर सौरभ कुमार पांडे से बातने पर उन्होंने बताया कि मरम्मत कराए गए सभी हैंडपंपों की जांच कराई जाएगी l