बहराइच : मजिस्ट्रेट की मानवीय संवेदना देख फूला नही समाया विकलांग

…जब चैम्बर छोड़ विकलांग के पास दौड़ कर गए एसडीएम”कैथल”समस्या का किया निस्तारण

कैसरगंज/बहराइच l कहने को तो कोई भी किसी अधिकारी पर आरोप-प्रत्यारोप लगा दे पर मानवीय संवेदना को देखना है तो आप कैसरगंज तहसील मे एसडीएम महेश कुमार कैथल की कार्यशैली को जरूर देखे जहाँ मानवीय संवेदना को अमली जामा कैसे पहनाया जाता है l

एक झटके मे फरियादी के पास जब अपनी कुर्सी छोड़ कर फरियादियों को न्याय देने पहुँच जाते है l एक ऐसी ही तस्वीर दैनिक भास्कर ने अपने कैमरे मे कैद की है। जी हां तहसील कैसरगंज में चलने से मजबूर विकलांग फरियादी अपनी फरियाद को लेकर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल की शरण में ट्राई साइकिल से उतर भी नहीं सकता था उप जिलाधिकारी को जब यह पता चला कि उनके यहां फरियादी आया है तो एसडीएम कैसरगंज ने अपना चेंबर छोड़कर बाहर तहसील परिसर में फरियादी की पूरी समस्या सुनी और निस्तारण हेतु सीएमओ बहराइच डीपीआरओ और बीडियो कैसरगंज को सारी सुविधा दिलाने के लिए तत्काल प्रभाव से लेटर जारी किया l

फरियादी तहसील  कैसरगंज के  ग्राम जमापुर का आजम अली पुत्र मुस्सन अली ने बताया कि एसडीएम साहब ने हमें पूरी की पूरी सुविधा दिलाने के लिए पूरा आश्वासन दिया है और कहा है कि आपको सारी सुविधाएं बहुत जल्द से ही जल्द मिल जाएंगी।