बहराइच : शिक्षक और अभिभावक के बीच विद्यालय को निपुण बनाने की बैठक हुई संपन्न

बहराइच | पयागपुर परिषदीय विद्यालयों में आयोजित शिक्षक अभिभाववक की बैठक में विद्यालय को निपुण बनाने पर जोर दिया गया। शासन के निर्देशों के अनुपालन में गुरुवार को क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय को निपुण बनाने पर बल दिया गया।प्राथमिक विद्यालय गंगाजोत में आयोजित बैठक में विद्यालय के प्रधान शिक्षक पंकज तिवारी ने अभिभावकों से 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का चिन्हांकन,नामांकन, उपस्थित एवं ठहराव पर विस्तृत चर्चा की।

उन्होने डीबीटी द्वारा प्राप्त 1200/ रु0 के उपयोग पर शत प्रतिशत बल दिया।शिक्षामित्र रेनू मिश्रा ने बच्चों को निपुण बनाने हेतु अभिभावकों से लक्ष्य प्राप्त करने में उनके सहयोग की अपेक्षा की जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की। बैठक में विद्यालय विकास व कायाकल्प के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। विद्यालय को अत्यधिक आकर्षित बनाने में लोगों से सुझाव लिये गये । जिस पर प्रबंधन समिति अध्यक्ष पवन कुमार ने ग्राम प्रधान के सहयोग से पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

बैठक में अभिभावकों से उनके बच्चों के साथ आ रही कठिनाइयों, उनके ठहराव सम्बन्धी बातों पर व्यापक चर्चा परिचर्चा हुयी।बैठक में अरुण कुमार, मातादीन पूंजाराम, राधेश्याम, हनुमान प्रसाद, सीताराम, माया देवी, अनीता,पूनम, ललिता, राधिका, कुसुमा, नीलम सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट