बहराइच : डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएं जाने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद में विभिन्न प्रमुख मार्गो पर होने वाली दुघर्टनाओं के आकलन के अनुसार ब्लैक स्पाट्स परिभाषा के अनुसार नये ब्लैक स्पाट्स का चयन किया गया है। सूची सम्बन्धित विभागों को ब्लैक स्पाट्स पर सुधारात्मक एवं सुरक्षात्मक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा एनएच लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये कि चिन्हित ब्लैक स्पाट्स पर तत्काल सुधारात्मक एवं सुरक्षात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराये। दुर्घटना बाहूल्य क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट्स) के सुधारात्मक/सुरक्षात्मक कार्य अन्तर्गत ज़िले में चिन्हित सभी ब्लैक स्पाट्स पर रेफलेक्टिव इन्डिकेटर बोर्ड/सुरक्षा संकेतक बोर्ड लगवाए जाएं।

जिलाधिकारी ने यह भी सुझाव दिया कि लिंक मार्ग व मुख्य मार्गं को कनेक्ट करने वाले स्थानों के पास संकेतांक के साथ मानक के अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाए जाए। ई-रिक्शा के संचालन से लगातार जाम की समस्या के समाधान हेतु डीएम ने सुझाव दिया कि ई-रिक्शा संचालन के लिए रोड डाईवर्जन कर मार्गों का निर्धारण कर दिया जाय तथा रिक्शा चालकों हेतु चार्जिंग प्वाईन्ट भी बनाएं जाएं। ई-रिक्शा के रूट व मुख्य हाइवे पर चलने से प्रतिबन्धित करने पर विचार के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एआरटीओ, सीओ यातायात व यातायात निरीक्षक की टीम परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये।

जनपद में एम्बुलेंस की पर्याप्त उपलब्धता एवं स्थल चयन के सम्बंध में विचार-विमर्श के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस उपलब्ध है। दुघर्टना में घायल व्यक्तियों के त्वरित उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरवल व मोतीपुर को ट्रामा सेण्टर मानते हुए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है। जनपद में संचालित स्कूली वाहनों का नियमावली के अनुसार संचालन के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा परिवहन प्रशासन को निर्देश दिये गये कि विद्यालयों में संचालित वाहनों के फिटनेस इत्यादि का सत्यापन करा लें।

डीएम ने परिवहन व पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि नियमित रूप से यातायात नियमों की जानकारी जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से वाल राईटिंग, हैण्डबिल्स, होर्डिंग्स व बैनर इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस, चौपालों, शिविरों इत्यादि के अवसर पर भी सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी उपलब्ध करायी जाय तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में भी जागरूक किया जाय ताकि जनमानस को यातायात सम्बन्धी नियमों की जानकारी हो सके और दुर्घटना में कमी लाई जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्व प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजीव कुमार (प्रवर्तन) ओ.पी. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें