बहराइच l आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा में बुधवार को विधायक रामनिवास वर्मा ने काली कुंडा मंदिर से चीनी मिल तक नाला जाने वाले बहु प्रतिक्षित जल निकासी वाले नाले का शिलान्यास कर लोगों को सौगात दी। इस परियोजना की लागत लगभग 16 करोड़ है जिसमें पहेली किस्त के तौर पर एक करोड़ 39 लाख रुपए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दिए गए है। नाले का निर्माण 6 चरणों में कराए जाएगा। नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा ने पत्रकारों को बताया की वित्तीय वर्ष 2023- 24 लोकसभा चुनाव से पहले नानपारा नगर की योजनाओं के साथ-साथ गांव की सड़कों का भी काम चल रहा है।
30 वर्षों से मांग कर रहे थे लोग नाला निर्माण से जल जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी
पिछले 1 वर्षों में जो भी कार्य हुए वह पूरी तरह से धरातल पर नहीं उतर पाए लेकिन आपको आश्वस्त करता हूं कि इस साल जो भी कार्य चल रहे हैं लोकसभा चुनाव से पहले सभी कार्य पूरे होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में इस बार कुछ कारणवश परसीमन नहीं हो पाया लेकिन अगले नगर निकाय चुनाव से पहले परिसीमन होगा जिससे लोगों को लाभ होगा।
नगर पालिका परिषद में नाले का शिलान्यास करते एवं बोलते विधायक रामनिवास वर्मा
इस मौके पर रामकिशोर अग्रवाल ,प्रदीप शर्मा गिरीश पटेल ,चमन चौरसिया, श्याम बिहारी अग्रवाल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रेनू यादव आदि मौजूद रहे।