बहराइच l नगर पंचायत भवन 147.86 लाख रुपए से बन कर तैयार हुआ लेकिन कार्य दाई संस्था ने अभी तक नवीन नगर पंचायत भवन पयागपुर को नगर पंचायत विभाग के हाथों में नहीं सौंपा है ,जबकि नगर पंचायत का चुनाव भी संपन्न हो गया है और नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद भी चुन लिये गए हैं l नवीन नगर पंचायत भवन हैंड ओवर करने के पहले ही बीम और दीवारों में दरार आ नी शुरू हो गई है ; अगर यही सब कुछ चलता रहा तो आने वाले पहली बरसात के दिनों में इस भवन की हालत बदहाल हो जायेगी l ऐसे में अगर नगर पंचायत विभाग नवीन भवन में कुछ कार्य करवाना चाहे तो कैसे करवाएं क्योंकि कार्यदाई संस्था ने भवन को विभाग के हाथों में अभी तक हैंडोवर नहीं किया है ।
हैंड ओवर करने से पहले ही मुख्य प्रवेश द्वार का पिलर नीचे की तरफ दरकना शुरू कर दिया
जिस कारण से विभाग इस भवन में कार्य करवाने से लाखों कोस दूर है l नवीन नगर पंचायत भवन को केवल चमक-दमक से लीपापोती कर दिया गया है लेकिन अंदर की असलियत कुछ और ही बयां कर रही है जिससे पहले से ही बने हुए पिलर नीचे को बैठने लगी है, भवन की मजबूती के साथ में खिलवाड़ किया गया है ; जिसका जीता जागता उदाहरण भवन के मुख्य प्रवेश द्वार से इसका अंदाजा लगा सकते हैं जो जगह-जगह से दरक जाने के कारण वहां पर बल्ली लगाकर उसे रोका गया है जब ऐसा दृश्य थोड़ी सी बरसात होने की वजह से दिखाई पड़ रहा है तो आने वाले दिनों में किसी भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता |